रिश्ते निभाने वाली मुस्कान की देवी थी वोह

2011 में पहली बार मुलाकात हुयी उनकी बेटी उसी दिन विदेश से आयी थी, लेकिन तब भी पूरा वक़्त दिया और फैमिली के साथ डिनर भी ! अन्ना आंदोलन को लैकर भी काफी देर तक बात  हुयी ! उनका कहना था कि आंदोलन ही तबदीली लासकते  हैं और सोये हुएे लोगों को जगा सकते हैं !
नर्म दिल - एक  दोस्त की तरह - रिश्ते निभाने वाली मुस्कान की देवी थी वोह !
पाकिस्तान से एक बाप अपने बेटे के इलाज के लिए हिंदुस्तान आना चाहता था मगर उसे पाकिस्तान में हिंदुस्तानी दूतावास से वीज़ा मना हो जाता है वो मजबूर बाप मायूस हो जाता है कियोंकि अब बिना इलाज के उसके बेटे का बचना मुश्किल था । वो मजबूर बाप आखरी उम्मीद देखता है भारत की विदेश मंत्री सुशमा स्वराज जी का ट्वीटर अकॉउंट और वो अपनी परेशानी सुषमा जी को ट्वीट  करता है और कुछ ही घंटों में सुषमा जी का जवाब आता है जाओ जाकर वीज़ा ले लो हिंदुस्तानी दूतावास को आपके लिए सुचना दे दी गई है वो मजबूर बाप ख़ुशी से रो पड़ा उसे उम्मीद नहीं थी के हिंदुस्तान की विदेश मंत्री इतनी जल्दी और इतना पॉज़िटिव जवाब देंगी । जी साहब ऐसी थीं हमारी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी अवाम का दर्द समझने वाली आज हमने एक बड़ी लीडरशिप खो दि।।
---------------------------------------------------------------
वो दहाड़ती थी किसी शेरनी की तरह
वो दुलारती थी किसी माँ की तरह
वो काम करती थी किसी मज़दूर की तरह
वो मदद करती थी किसी दोस्त की तरह
वो रिश्ते निभाती थी किसी धर्म की तरह 
-----------------------------------------------------------------
भावपूर्ण श्रद्धांजलि !! 🌷😢🙏